अपनी लंबित माँगों को लेकर मंत्री से मिले प्रधानमंत्री आवासकर्मी
प्रधानमंत्री आवास कर्मियों ने मंत्री से मुलाकात कर सौंपी 16 सूत्री मांग पत्र
मानदेय वृद्धि, सेवा नियमावली और नियमितीकरण की मांग प्रमुखता से उठी
मधुबनी : सिटी रिपोर्टर
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कार्यरत बिहार राज्य के आवास कर्मियों ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से भेंट कर 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
इस सम्बन्ध में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कर्मियों की प्रमुख मांगों में वर्तमान महंगाई दर एवं न्यूनतम मजदूरी को ध्यान में रखते हुए मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष मानदेय वृद्धि को 4% से बढ़ाकर 10% करने, मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देने और समय पर मानदेय भुगतान के लिए कोष निर्धारण की मांग की गई है। साथ ही, सेवा नियमावली बनाने, नियमितीकरण की दिशा में गठित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू करने तथा सीमित प्रतियोगिता परीक्षा व पदोन्नति की सुविधा देने की अपील भी की गई।
मंत्री श्रवण कुमार ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए विचार का आश्वासन दिया। बिहार में चुनावी वर्ष होने के कारण आवास कर्मियों को आशा है कि सरकार उनकी माँगों पर गंभीरता से विचार करेगी । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक आनंद, आलोक रंजन समेत कई जिलों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें