धूमधाम से एनसीसी कैडेटों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी मुख्यालय में काफी उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया । ज़िले के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों से आए कैडेटों से कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा मिले और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं सभी को दी । उसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार तिरंगे को सलामी दी गई । उस वक़्त बटालियन के सभी पीआई स्टाफ, अतिथि कैप्टेन (रिटायर्ड) सुमित मिश्रा, एएनओ शशि कपूरजी, मो.शमशीर, डॉ. शिवनंदन कुमार शर्मा, जीसीआई निधि, सिविल स्टाफ के साथ ही सीनियर कैडेट शिवम कुमार, हिमांशु कुमार, स्मृति झा, प्रियंका, सना महजबी, निशा , शीतल सहित करीब डेढ़ सौ कैडेट उपस्थित थे ।
झंडोत्तोलन के बाद केडेटों ने हाथ में तिरंगा लेकर शहर में रैली निकाली ।
रैली से वापस आने पर बटालियन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और उसमें भाग लेनेवाले सोलह कैडेटों को कैप्टेन (रि) सुमित मिश्रा एवं NCC AA के आजीवन सदस्य उदय कुमार झा ने पुरस्कृत किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले, सूबेदार कुलदीप राज, सूबेदार राजकुमार, हवलदार मंगेश कुमार, धरमपाल, राजेश कुमार, नितिन कुमार, लश्कर अशोक कुमार आदि ने काफी परिश्रम किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें