एनसीसी द्वारा फिट इंडिया साइकिल रैली आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 17:08:2025
34 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्त्वावधान में मधुबनी में एनसीसी कैडेटों द्वारा "फिट इंडिया साइकिल रैली" निकाली गई । इस साइकिल रैली का नेतृत्त्व सूबेदार राजकुमार, हवलदार मंगेश कुमार एवं हवलदार कुन्दन थापा कर रहे थे । इस रैली की खासियत थी कि इसमें महिला कैडेटों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । रैली में भाग लेनेवालों में कैडेट प्रियंका, तृप्ति, संजना, शीतल, गुंचा, सिद्धि कुमारी, देवेन्द्र, जयप्रकाश के साथ ही कई कैडेट शामिल थे । कैडेट प्रियंका इस अवसर पर बताई कि साइकिल की सवारी करने से पर्यावरण की सुरक्षा होती है, क्योंकि इससे न तो वायु प्रदूषण होता है और न ही ध्वनि प्रदूषण । हम पेट्रोल, डीजल जैसे ईंधन को बचाते हुए राष्ट्र को मितव्ययिता का संदेश भी देते हैं । साथ ही, साइकिल की सवारी से हम शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं । इसी संदेश को लेकर हम मधुबनी की जनता को साइकिल की सवारी के प्रति जागरूक करने के लिए रैली में निकले हैं । रैली पुनः बटालियन मुख्यालय आकर समाप्त हुई ।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें