जयनगर उच्च विद्यालय और डी.बी.कॉलेज में रैंक सेरेमनी आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
19:08:2025
मधुबनी : जयनगर उच्च विद्यालय और डी.बी.कॉलेज में एनसीसी के सुचारू संचालन में सहयोग के लिए कैडेटों को कर्नल नितिन झा एवं स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य ने रैंक प्रदान कर नई जिम्मेदारी दी । जयनगर उच्च विद्यालय में कैडेट शुभकान्त कुमार को सीएसएम का रैंक लगाया गया । साथ ही, आनंद कुमार साह एवं आदित्य कुमार को कॉर्पोरल तथा रोहित, अमन एवं मो.अखलाक को लांस कॉर्पोरल का रैंक प्रदान किया गया । इस अवसर पर एएनओ केशवचंद्र झा, सूबेदार मेजर के.बी.आले, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुनील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे ।
डी.बी.कॉलेज में कर्नल नितिन झा एवं प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज राम ने सीटीओ डॉ. चंदन कुमार एवं ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुनील कुमार की उपस्थिति में शिवम सिंह को सीनियर अंडर अफसर, शिवम कुमार एवं तृप्ति कुमारी को अंडर अफसर , धरम कुमार एवं निशा कुमारी को सार्जेंट, राजा कुमार को सीपीएल एवं दीपक कुमार को एल.सीपीएल रैंक प्रदान किया गया । ये सभी कैडेट कई कैम्प का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं और जूनियर कैडेटों पर बेहतर नियंत्रण रखते हुए प्रशिक्षण पर ध्यान देंगे । कर्नल नितिन झा एवं प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज राम ने इन सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें