Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

मधुबनी के दो एनसीसी कैडेटों ने निशानेबाजी में बजाया डंका

 मधुबनी के दो एनसीसी कैडेटों ने निशानेबाजी में बजाया डंका





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 19:08:2025




34 बिहार बटालियन एनसीसी के दो कैडेटों - गीता कुमारी एवं मो.सलमान ने बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय द्वारा विभिन्न चरणों में आयोजित कई शिविरों में लगातार भाग लेते हुए और कठिन से कठिन लक्ष्यों पर निशाना साधते हुए ग्रुप फायरिंग में मधुबनी का नाम रोशन किया है । मधुबनी, पटना और बरौनी में आयोजित एनसीसी प्रशिक्षण शिविरों में इन दोनों कैडेटों ने दिए गए लक्ष्य पर सटीक फायरिंग कर फौजी अफसरों का दिल जीत लिया है । अब दिल्ली में थलसेना कैम्प आयोजित किया जाएगा जहाँ ये दोनों कैडेट राष्ट्रीय स्तर पर अपनी फायरिंग प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । विदित हो कि गीता कुमारी (19 वर्ष) फुलपरास थानाक्षेत्र के बछौनी ग्राम निवासी प्रमोद मण्डल की बेटी है और बटालियन की छठी कंपनी की कैडेट है । मो.सलमान (15 वर्ष) जयनगर के यूनियन टोल निवासी मो.नसीम का बेटा है, जो जयनगर उच्च विद्यालय का छात्र है । 

   कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा ने गीता कुमारी एवं मो.सलमान के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह न केवल हमारी बटालियन, अपितु पूरे मधुबनी ज़िले वासियों के लिए गर्व की बात है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड