अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तिमाही बैठक में सामाजिक सुधार और एकजुटता पर बल
सिटी रिपोर्टर : 04:08:2025
मधुबनी : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, जिला शाखा मधुबनी की तिमाही बैठक राजपूत विवाह भवन, भच्छी में जिला अध्यक्ष निरस राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में समाजहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए निरस राय ने कहा कि समाज में फैली अशिक्षा, गरीबी, नशापान, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए क्षत्रिय समाज को संगठित होकर पहल करनी होगी।
उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार, युवा जागरूकता और सामाजिक एकजुटता को समय की आवश्यकता बताया।
बैठक में वरिष्ठ सदस्यों जनमेजय सिंह, बैजू सिंह, राम नारायण राय, हेमंत सिंह, गुड्डू सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, संजीत सिंह और आदित्य सिंह ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा क्षत्रिय समाज को उसके राजनीतिक अधिकार दिलाने के लिए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया।
वक्ताओं ने कहा कि आज सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बन चुका है, जिसका प्रभावी उपयोग करके समाज की आवाज को बुलंद किया जा सकता है।
युवा वर्ग को संगठित कर सामाजिक चेतना लाने की आवश्यकता है ताकि क्षत्रिय समाज की भागीदारी हर क्षेत्र में सुनिश्चित हो सके।
बैठक का धन्यवाद ज्ञापन जगन्नाथ राय ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए समाज के हित में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।
यह बैठक सामाजिक जागरूकता और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें