Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

 मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक 






न्यूज़ डेस्क : मधुबनी 


47 रानीगंज विधानसभा  (अररिया)के मझुआ पश्चिम पंचायत के सेक्टर ऑफिसर बलराम कुमार के द्वारा बूथ संख्या 386,387,388,389,390,391,392,393पे उपस्थित मतदाताओं को ईवीएम हैंडसेट प्रेक्टिस करके दिखाया गया। बलराम कुमार ने बताया कि सभी बूथों पे मतदाता मतदान का अभ्यास कर खुश दिखे। वहीं महिला मतदाता ने बड़ी संख्या में अपने हाथों से मतदान का अभ्यास किया। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना था। वहीं बलराम कुमार के द्वारा वैसे युवा एवं युवती जो 18साल की आयु पूर्ण कर लिए है उनको प्रपत्र 6भरके  उनका नाम जोड़ने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया। एवं स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया। मौके पे बीएलओ अजय जायसवाल ,रूबी देवी,आशा देवी,ब्रह्मदेव ऋषिदेव,संजय ऋषिदेव,ओमप्रकाश बैठा ,अशोक सिंह,दिलीप सिंह,रविन्द्र सिंह,वार्ड सदस्य अवधेश यादव,बिंदी यादव राजेश पासवान अमर यादव ,सुनील प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों मतदाता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड