आपका बेटा-आपके द्वार बदलेगा बिस्फी बदलेगा बिहार कार्यक्रम आयोजित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
09:09:2025
आपका बेटा-आपके द्वार बदलेगा बिस्फी-बदलेगा बिहार कार्यक्रम के तहत राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर के द्वारा बिस्फी विधानसभा अंतर्गत रहिका प्रखंड के बसौली, ककरौल दक्षिणी, इजारा, मलंगिया पंचायत में पदयात्रा कर तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा घोषणा किया गए, विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। साथ ही NDA के बीस वर्षों के शासन काल में अब तक बिस्फी में विकास क्यों नहीं? के माध्यम से वर्तमान विधायक पर सवाल करते हुए कहा कि बसौली,कपिलेश्वर स्थान सहित विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबंधित करते हुए आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा बिस्फी में अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम को पार कर चुका है। जगह जगह हत्या और लूटपाट हो रहा है। बिना घुस का कोई काम नहीं हो रहा है। कपिलेश्वर स्थान एवं उगना महादेव भैरवा को राजकीय पर्यटन स्थल का दर्जा अब तक नहीं मिला है। रघौली में एक मात्र गौशाला है जो विकास की बाट जोह रहा है। लेकिन विधायक आज तक गौशाला के तरफ घूमकर देखना भी उचित नहीं समझा है और लोगों को गुमराह कर क्षेत्र में नफरत का बीज बो रहा है। उसौथू में अल्पसंख्यक छात्रावास का काम रोकवाने वाले भी कौन लोग थे ये आप सभी अच्छी तरह जानते है। बिस्फी के विकास के लिए बिस्फी से सांप्रदायिक और नफरती शक्ति को रोकना जरूरी है। आज 'माई बहन योजना' के दबाव में सरकार को ₹10,000 तक की राशि बांटनी पड़ी। यह सरकार सिर्फ नकल कर सकती है, ओरिजिनल हम हैं। जनता इस बार डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल चाहती है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केवल धमकाने का काम कर रही है। सभी पार्टियां प्रचार करती हैं, लेकिन हमारी पार्टी जो कहती है, वह करती है। और करके दिखाया है। बिहार में 5 लाख नौकरियां दी हैं। पदयात्रा कार्यक्रम में पूर्व उप प्रमुख मो.मोहिउद्दीन, चांद उस्मानी, बेचन यादव, पंकज यादव, मुस्ताक धमाका, श्रवण यादव, विनय कुमार राय, संकर यादव, लालदेव यादव, बुझावन राय,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें