अखिल भारतीय डाक विभाग एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संगठन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
अखिल भारतीय डाक विभाग अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संगठन का वार्षिक अधिवेशन बड़े ही गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की।
अधिवेशन का शुभारंभ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर पासवान, परिमंडल अध्यक्ष राकेश कुमार और मंडलीय सचिव हीरालाल भगत ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
*मंत्री सरावगी का आश्वासन*
इस अवसर पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि डाक विभाग से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र भारत सरकार से करवाया जाएगा।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि डाक विभाग से संबंधित भूमि विवाद का निपटारा बिहार में जल्द किया जाएगा।
पूर्व मंत्री पासवान का संबोधन
पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने कहा कि अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना आवश्यक है। उन्होंने संगठन की मजबूती और एकता पर जोर दिया।
*संवैधानिक अधिकारों की मांग*
परिमंडल अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण और पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे संवैधानिक अधिकारों को तत्काल लागू करने के लिए भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी।
*वार्षिक प्रतिवेदन और नई नियुक्ति*
मंडलीय सचिव महेश कुमार महतो ने संगठन की गतिविधियों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन के बाद उन्हें निर्विरोध रूप से मंडलीय नए सचिव के रूप में चुना गया।
*नेताओं का संबोधन*
अधिवेशन में विजय कुमार, राजेंद्र पासवान, श्याम सुंदर पासवान, सियाराम सदैव, शंकर कुमार पासवान, सत्येंद्र नारायण पासवान, राजेश कुमार, महेश पासवान, गंगेश कुमार, बैद्यनाथ पासवान, संजय कुमार, सूरज मोहन कुमार, ध्रुव कुमार, महानंद प्रसाद सहित दर्जनों नेताओं ने अपने विचार रखे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें