बिहार बंद का असर : शहर की सड़कों पर लगा जाम
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
04:09:2025
बीजेपी और जेडीयू द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर गुरुवार को शहर में देखने को मिला। सुबह 7 बजे के बाद से ही थाना चौक, स्टेशन चौक और बाटा चौक के बीच सड़कों पर भारी जाम लग गया। इस दौरान ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, बैंक जाने वाले ग्राहक और आम लोग परेशानी में फंसे नजर आए।
मुख्य मार्गों पर यातायात ठप
बंद समर्थकों के आह्वान के बाद मुख्य चौक-चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्री और दफ्तर जाने वाले लोग अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए रूट बदलकर जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वैकल्पिक मार्गों पर भी भीड़ और जाम की स्थिति बनी रही।
आम लोगों को हुई भारी दिक्कत
बैंक जाने वाले ग्राहक बैंक एम्पलाइज समय पर अपने कार्य निपटाने नहीं पहुँच पाए। कई कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुँच सके। मरीजों और बुजुर्गों को भी आवागमन में भारी असुविधा झेलनी पड़ी।
पुलिस-प्रशासन की तैनाती
जाम को नियंत्रित करने और आम लोगों को राहत दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम तैनात रही। बावजूद इसके, चौक-चौराहों पर लंबी जाम की स्थिति बनी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें