विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ को मिला तेजस्वी का साथ
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
11:09:2025
विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ का धरना-प्रदर्शन पटना में अनवरत जारी है । ये सभी कर्मी 16 अगस्त से हड़ताल पर हैं । बिहार सरकार ने इन सबको सेवा से बर्खास्त कर दिया है । पटना में धरना पर बैठे कर्मियों पर लाठीचार्ज भी किया गया था। इस मामले में विशेष सर्वेक्षणकर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला । तेजस्वी यादव ने कहा क़ि बर्खास्त किये गए सभी कर्मियों क़ी सेवा तत्काल बहाल की जाए, इनकी सेवा 60 वर्ष तक नियमित की जाए, नियमित नियुक्ति में इन्हें अनुभव के आधार पर अधिमानता दी जाए एवं मंहगाई भत्ता, पदनाम परिवर्तन, EPFO अंशदान इत्यादि अन्य मांगों को स्वीकार किया जाए ।
तेजस्वी यादव से पहले पप्पू यादव भी धरनास्थल पर जाकर विशेष सर्वेक्षणकर्मियों से मिले थे और अपनी एकजुटता की बात कही थी। अब नेता प्रतिपक्ष का साथ भी इन सबको मिला है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें