गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एनसीसी टीम की जबरदस्त तैयारी
उदय कुमार झा की खास रिपोर्ट
पटना : 23:09:2025
पटना के राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी भवन परिसर के अंदर 11 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आइजीजीबीसी कैंप का आयोजन किया गया है । आगामी गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में भाग लेनेवाले बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय के कैडेटों की चयन प्रक्रिया यहाँ अंतिम चरण में है । गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पूरे देश के सभी 17 एनसीसी निदेशालयों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जाते हैं । इसी कड़ी में पटना में निदेशालय के अंतर्गत सभी एनसीसी ग्रुपों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की टोलियों के बीच ग्रुप फाइट होना है, जिसके लिए मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के 37 कैडेट (दो बेस्ट कैडेट लड़की सहित ) प्रशिक्षक 4 गोरखा राइफल्स के हवलदार साजन तमांग के निर्देशन में दिनरात जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं ।
इस वर्ष 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी से कुल सात कैडेट - ऋचा कुमारी, धरम कुमार, सोनाक्षी कुमारी, दीपा कुमारी, कुमकुम कुमारी, राखी कुमारी एवं अन्नू कुमारी, 32 बिहार से संजीत कुमार, शालू कुमारी, 8 बिहार से करणवीर महाराज, सुमित कुमार, 12 बिहार से आराधना कुमारी, स्वरणा स्वरा आदि कैडेट पटना स्थित कैंप में भाग ले रहे हैं । प्रशिक्षक 34 बिहार के हवलदार साजन तमांग ने बतलाया कि हमारे कैडेट्स जिस प्रकार तन्मयता एवं लगन से सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि हमारे ग्रुप का परिणाम अच्छा आएगा । विदित हो क़ि गणतंत्र दिवस समारोह में परेड के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकृतियों की रचना, टेंट & फ्लैग एरिया आदि में कैडेटों की प्रतिभा परखी जाती है और इसी के कारण मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप की टीम समूह गान, समूह नृत्य, कलाकृति निर्माण जैसे विषयों पर गंभीरता से तैयारी कर रही है। टेंट & फ्लैग एरिया की तैयारी जीसीआइ निधि के निर्देशन में कैडेट्स कर रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें