ग्राम विकास परिषद में हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 24:09:2025
बुधवार को ग्राम विकास परिषद, मधुबनी के तत्वावधान में गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में हस्तशिल्प विभाग, भारत सरकार के एच.पी.ओ. अमित कुमार , संस्था सचिव श्री षष्ठीनाथ झा, श्रीमती विभा दास, कुमारी चंदा , उर्मिला देवी (प्रशिक्षक) ,राजेश कुमार झा, कलाकार और संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे । हस्तशिल्प विभाग भारत सरकार के सहयोग से ग्राम विकास परिषद मधुबनी के द्वारा गुरु शिष्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् गोदना पेंटिंग पर 60 दिनों तक 30 कलाकारों को प्रशिक्षण देना है ।
संस्था के सचिव श्री षष्ठी नाथ झा द्वारा कलाकारों को जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में जितवारपुर और रांटी की 30 युवा महिला कलाकारों को गोदना पेंटिंग के लिए चुना गया है । उक्त कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता राकेश झा , सिया देवी , रतन कुमार मंडल, निशा मंडल , महेंद्र मुखिया आदि के अलावा मधुबनी पेंटिंग कलाकार अंशु कुमारी ,संगीत देवी,शांति देवी, विभा कुमारी, नीलम देवी, काजल कुमारी, रंजना कुमारी, सरस्वती कुमारी आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें