Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान

 स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान 





मधुबनी से उदय कुमार झा की रिपोर्ट : 25:09:2025







34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के तत्त्वावधान में वाट्सन उच्च विद्यालय एवं सूरी उच्च विद्यालय के लगभग 50 एनसीसी कैडेटों ने मधुबनी के चकदह में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में एनसीसी की महिला कैडेटों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । सेकंड अफसर मो. शमशीर, डॉ. एसएनके शर्मा, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुनील कुमार, सूबेदार बी के मल्लिक, हवलदार धर्मपाल, कुन्दन थापा एवं बाबूराम की उपस्थिति में यह अभियान चलाया गया। इसमें सर्जेंट मेजर हिमांशु कुमार, शीतल कुमारी, आनन्दनी कुमारी सहित सभी कैडेटों ने काफ़ी अच्छा काम किया  और आसपास के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।


     इस बटालियन की 2/34 कम्पनी ने झंझारपुर में कैप्टेन आर.के. ठाकुर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें सीनियर कैडेट प्रभाष कुमार, सिकंदर कुमार मंडल, सलोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, मनोहर कुमार शर्मा, लव कुमार झा, कंचन कुमारी के साथ ही लगभग 100 कैडेटों ने भाग लिया और स्वच्छता का सन्देश समाज को दिया।


साथ ही साथ 4/34 कम्पनी डी.बी. कॉलेज, जयनगर के कैडेटों ने जयनगर में सीटीओ डॉ. चन्दन कुमार एवं अंडर अफसर शिवम कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर कैडेट प्रियंका कुमारी, स्मृति कुमारी के साथ ही SD एवं SW के कई कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्थानीय लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड