Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

मिल्लत कॉलेज, दरभंगा में एनसीसी कैडेटों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

 मिल्लत कॉलेज, दरभंगा में NCC कैडेटों की भर्ती प्रक्रिया शुरू 





रिपोर्ट : उदय कुमार झा 

18:09:2025



दरभंगा : मिल्लत कॉलेज स्थित 8 बिहार बटालियन एनसीसी की 4/8 कम्पनी में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई । आज की भर्ती प्रक्रिया में कुल 28 नए कैडेटों का चयन किया गया । यह पूरी प्रक्रिया 8 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार नारायण सिंह, हवलदार नवीन श्रेष्ठ, हवलदार गेचिंग लेपचा एवं सीटीओ डॉ. विजय शंकर पंडित की देखरेख में सम्पन्न हुई । 


        इस अवसर पर मिल्लत कॉलेज के प्रोफेसर मो. इफ़्तेख़ार अहमद, पूर्व एनसीसी अफसर डॉ. मो. संजील, मो. साज़िद, सीनियर अंडर अफसर श्रवण कुमार, अंडर अफसर अंकित कुमार, अंडर अफसर मो. तनवीर, अंडर अफसर सरीना परवीन, पूर्व एनसीसी कैडेट एसयूओ मो. सोहैल आलम, यूओ मो. अज़मल, यूओ अजीजुल रहमान एवं यूओ गुलाब खातर भर्ती स्थल पर उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड