Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

अंडर-14 वॉलीबॉल में मिथिला विद्यापीठ का जलवा

 अंडर-14 वॉलीबॉल में मिथिला विद्यापीठ का जलवा 







न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

25:10:2025



झंझारपुर : दरभंगा प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंडर- 14 वॉलीबाल के रोमांचक प्रतिस्पर्धा में मिथिला विद्यापीठ के खिलाड़ियों ने खिताब अपने नाम किया। विद्यालय के कई खिलाड़ियों चयन राज्य स्तरीय टीम में भी किये जाने की सूचना है। 

इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिन दरभंगा में संपन्न प्रमंडल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मिथिला विद्यापीठ के खिलाड़ियों को यू-14 वर्ग का विजेता घोषित किया गया वहीं यू-19 वर्ग में उपविजेता के खिताब से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि खिलाड़ियों ने खेल में उन्नत तकनीक व टीम वर्क का परिचय देते हुए दर्शकों के दिल को जीत लिया। बकौल सूत्र विद्यालय के कई प्रतिभशाली खिलाड़ियों का चयन स्टेट लेवल के प्रतियोगिता के लिए भी किया गया, जो विद्यालय के गर्व का विषय है। प्रमंडल स्तर पर खेलने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में रोहित, चंदन, धीरज, विकास ,अजीत , ज्ञान, कमल कुमार और सोनू राज के नाम उल्लेखनीय हैं। 

इस अवसर पर जहाँ मधुबनी के वॉलीबाल के कोच सह मिथिला विद्यापीठ के निदेशक मुकुंद कुमार झा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि  मिथिला विद्यापीठ के बच्चे निरंतर मेहनत और अनुशासन के बल पर नित सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। राज्य स्तर पर भी वे निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वहीं, विद्यालय परिवार ने भी सभी खिलाड़ियों और कोच को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड