Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

भाजपा नेत्री द्वारा पाग का घोर अपमान नहीं सहेंगे मिथिलावासी : प्रो. शीतलाम्बर झा

 पाग का घोर अपमान नहीं सहेंगे मिथिलावासी : प्रो. शीतलांबर झा




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी


  प्रो शीतलांबर झा महासचिव मैथिल समाज रहिका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दरभंगा जिला के अलीनगर विधानसभा के प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के पक्ष में प्रचार के दौरान भाजपा के विधायक केतकी सिंह द्वारा आठ करोड़ मिथिलावासी के पहचान , अभिमान,स्वाभिमान , सम्मान एवं संस्कृति के प्रतीक पाग को अपमानित करना घोर निन्दनीय एवं जघन्य अपराध है जिसे आठ करोड़ मिथिलावासी अब और अपमान बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।

प्रो झा ने कहा आए दिन भाजपा के विधायक एवं नेताओं ने लगातार मिथिला के अस्मिता पर हमला करना उन्हें विधानसभा चुनाव में बहुत ही महंगा पड़ने वाला है। विधायक केतकी सिंह का यह कहना कि मिथिला के पाग से बड़ा मैथिली ठाकुर है यह दर्शाता है कि भाजपा के नेताओं को कितना मिथिला , मैथिली संस्कृति के प्रति स्नेह रह गया है।  वे हमारे पूर्वजों के धरोहर का भी अपमान किया है।

प्रो झा ने कहा मिथिला आदिकाल में देश था हमरा सभ्यता और संस्कृति विश्व प्रसिद्द है मिथिला के राजा जनक, जगदम्बा माता सीता , ज्योतिश्वर ठाकुर , विद्यापति , राजा सलहेश , दीनाभद्री , वीर लोरिक , अयाची , वाचस्पति सहित अनेकों का अपमान हुआ है।

वहीं पिछले दिनों बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी मिथिलाराज्य का विरोध करते हुए कहा था कि मिथिलाराज्य माने मुस्लिमराज कहकर अपमान किया था उन्हें मिथिला का इतिहास की कोई जानकारी नहीं है न ही उन्हें सनातन संस्कृति का ही जानकारी है प्रभु श्रीराम जी का स्वयंवर मिथिला में ही हुआ था जगजननी माता सीता जी से जिसे वे मुस्लिमराज कहकर मिथिला के भगिना लव, कुश, हनुमान जी एवं  भगवान श्री गणेश जी एवं कार्तिकेय अपमानित हुए।

प्रो झा ने अलीनगर एवं बिस्फी विधानसभा के लोगों से अपील किया है कि मिथिला विरोधी इन दिनों उम्मीदवार के खिलाफ मतदान कर मिथिला के अस्मिता की रक्षा करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड