मिथिला विद्यापीठ के 17 छात्रों का प्रमंडल स्तर के लिए चयन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
21:10:2025
झंझारपुर : अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर एक बार फिर मिथिला विद्यापीठ के 17 खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिनमें अंडर- 14 ,17 एवं 19 तीनों मिलाकर 14 वॉलीबाल, 1 कुश्ती तथा 2 बालिकाओं का चयन खो-खो के लिए हुआ है।
विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वॉलीबाल के लिए जिन खिलाडियो का चयन हुआ है, उनमें रोहित कुमार, चंदन कुमार , धीरज कुमार , विकास कुमार , अजीत कुमार , हिमांशु कुमार, ज्ञान कुमार, कमल कुमार, सोनू राज, नितीश कुमार सिंह तथा मो० आरजू, गोपाल कृष्ण राय, सतीश कुमार यादव और इंजमामुल हक के नाम प्रमुख है।
इसी तरह खो खो में वैदेही भारद्वाज और ज्योति कुमारी का चयन हुआ है, जबकि कुश्ती में प्रिय रंजन ने भी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से चयन सूची में स्थान बनाया है।
विद्यालय के प्राचार्य विजय चंद्र झा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रमंडलीय स्तर पर भी विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जिला का नाम ऊँचा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें