रोटरी क्लब ऑफ़ मधुबनी मिलेनियम के तीन दिवसीय ऑय चेक अप कैंप कार्यक्रम का समापन.
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
12 अक्टूबर 2025
रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की ओर से तीन दिवसीय ऑय चेक अप कैंप मधुबनी स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे किया गया
इस शिविर का उद्देश्य समुदाय के सभी वर्गों, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों, को उनकी आंखों की जांच की सुविधा प्रदान करना है। अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ और तकनीशियनों की टीम शिविर में उपस्थित रहेंगे और मुफ्त में व्यापक नेत्र परीक्षण होगा.
जिसमे विद्यालय के 250 बच्चों के साथ विद्यालय मे कार्यत शिक्षक साथ मे विद्यालय के अन्य सदस्य को भी फ्री मे ऑय चेक अप किया गया, साथ ही बच्चों को मोबाइल एवं टीवी नही देखने की सलाह दी गई , कैंप में जरुरतमंद लोगो को फ्री में चश्मा दिया जाना सुनिचित किया गया ,
आयोजन के उद्देश्य:
• नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
• समय पर नेत्र जांच के महत्व के बारे में शिक्षित करना।
• आंखों की देखभाल के लिए समुदाय को एक सुलभ मंच प्रदान करना।
शिविर को लेकर डॉ कौशल कुमार भारती ने कहा इस तरह हमलोगों को अलग अलग जगह पर जा कर कैंप का आयोजन करना चाहिए.अध्यक्ष डॉ० के के दास ने बताया कि शिविर मे सभी तरह के आँख से सम्बंधित चीजो को बच्चों को बताया गया साथ ही सचिव विवेक महासेठ ने कहा किस तरह से बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर रखा जा सकता है आज के समय मे यह बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है. विद्यालय के संस्थापक एस एन लाल ने कहा कि इस तरह के कैंप रोटरी क्लब हमेशा करती आ रही है ताकि दूर दराज बैठे मरीजों को लाभ मिलता रहे,रोटरी क्लब मधुबनी मिलेनियम और भी अलग अलग क्षेत्रों मे काम करती रहती है इसको लेकर 09 अक्टूबर को ही सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें