एलएनजे कॉलेज में एनसीसी रैंक सेरेमनी आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
झंझारपुर : 13:10:2025
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा झंझारपुर के एलएनजे कॉलेज स्थित 2/34 एनसीसी कम्पनी में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस समारोह में कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा एवं कम्पनी कमांडर कैप्टेन आर. के. ठाकुर ने कम्पनी में बेहतर काम कर रहे और सीनियर बन गए आठ कैडेटों को प्रोन्नति देकर उन्हें रैंक प्रदान किया । इनमें प्रभाष कुमार यादव को सीनियर अंडर अफसर, सलोनी कुमारी एवं खुशबू कुमारी को अंडर अफसर, रोहित कुमार को सर्जेंट, लव कुमार झा एवं कंचन कुमारी को कॉर्पोरल तथा दुर्गेश कुमार मंडल एवं अंजलि कुमारी को लांस कॉर्पोरल का रैंक कर्नल नितिन झा एवं कैप्टेन ठाकुर ने अपने हाथों लगाया । उसके बाद प्रोन्नति पाए कैडेटों ने कमांडिंग अफसर को रिपोर्ट किया। कमांडिंग अफसर ने आगामी बी एवं सी सर्टिफिकेट की परीक्षाओं के बारे में कैडेटों को विस्तार से जानकारी देकर अभी से तैयारी में जुट जाने को कहा।
इस अवसर पर प्रशिक्षक हवलदार मंगेश कुमार भी उपस्थित थे। प्रोन्नति पाए कैडेटों के चेहरे पर खुशी की लहर दिख रही थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें