यूपी के उप मुख्यमंत्री पहुंचे खजौली विधानसभा क्षेत्र : सभा को किया संबोधित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 16:10:2025
मधुबनी जिला के खजौली विधानसभा अंतर्गत डी.बी. कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे। बताते चलें कि खजौली के निवर्तमान भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद के नामांकन सह जनसभा को सम्बोधित करने केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे थे,जहां वे विपक्ष के राजद सरकार एवं उनके जंगलराज के कार्यकाल पर खूब बरसे और अरुण शंकर प्रसाद को पुनः जिताकर विधानसभा भेजने की जनता से अपील किए। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में नीतीश कुमार एवं केंद्र सरकार का साझा योगदान रहा है। जय श्री राम और सीता मैया के उद्घोष के साथ सभा का समापन किया गया। मंच पर निवर्तमान विधायक एवं प्रत्याशी अरुणशंकर प्रसाद के साथ ही एनडीए के कई नेता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें