सभी विधानसभा में इंडिया महागठबंधन दलों की जीत होगी
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
28:10:2025
इंडिया महागठबंधन मधुबनी जिला समन्वय समिति की बैठक राजद अध्यक्ष और समन्वय समिति के अध्यक्ष बीर बहादुर राय की अध्यक्षता में कांग्रेस जिला कार्यालय में हुई। बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, कॉग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज कुमार झा, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव, सीपीआई जिला सचिव मिथिलेश झा,राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, वीआईपी जिला अध्यक्ष विष्णुदेव चौधरी, संजय सहनी, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा, सपा नेता रामसुदृष्ट यादव, राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, राजेंद्र यादव ,अजीतनाथ यादव, राम वावू यादव,कांग्रेस के अकिल अंजुम ने बैठक में शिरकत किए, बैठक में महागठबंधन दलों के नेताओं ने मतदाताओं के नाम अपील करते हुए कहा कि मधुबनी जिला के सभी इंडिया गठबंधन समर्थित महागठबंधन उम्मीदवार को विजय बनाने का अपील किया। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि सरकार बनने पर मधुबनी को विकसित जिला बनाया जाएगा, जिसमें मधुबनी में बंद पड़े सभी उद्योग जैसे रैयाम,सकड़ी,लोहट चीनी मिल, सुता उद्योग, चमड़ा कारखाना, कपड़ा उद्योग, मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा,माछ - मखाना को स्थापित करने, खेती को उद्योगीकरण, पानी की समुचित व्यवस्था,एम एस पी का लाभ पूरा देने, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी, गरीबों को बास के लिए जमीन, शुद्ध पेयजल, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार, महिलाओं को सुरक्षा व आर्थिक विकास, नौजवानों का पलायन रोकने, सड़क, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, रेलवे को विकसित करना महागठबंधन गंभीरता पूर्वक लागु करेंगे साथ ही नेताओं ने कहा भेदभाव, समाजिक उत्पीड़न, समानता, धर्मनिरपेक्षता, संविधान और लोकतंत्र का हिफाजत की जाएगी। इंडिया महागठबंधन दलों के जिला के नेतृत्व कारी नेताओं ने बताया कि जनता डबल इंजन सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है, मधुबनी के सभी दस विधानसभा में इंडिया गठबंधन की लहर है, भाजपा नीतीश कुमार को कब्जे में कर गलत मंसा से मुख्यमंत्री का कुर्सी हथियाना चाहता है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ का सहारा लेते हैं, नफरत की राजनीति को बढ़ावा देकर देश को कमजोर कर रहे हैं , बिहार के मतदाता काफी होशियार है मोदी जी के झूठ में फंसने वाले नहीं हैं। नेताओं ने कहा कि आज तक प्रधानमंत्री बिहार को विशेष पैकेज नहीं दे पाए। महागठबंधन दलों के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ आम जनता के बीच जाकर विकास के नाम पर वोट देने की बात कही ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें