Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

मिथिला विद्यापीठ के आधे दर्ज़न से अधिक छात्रों का राज्यस्तरीय टीम के लिए चयन

 मिथिला विद्यापीठ के आधे दर्जन से अधिक बच्चों का राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन



 क्षेत्र के खिलाड़ियों में हर्ष की लहर





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी 

29:10:2025




झंझारपुर : बीते दिनों आयोजित प्रमंडल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में मिथिला विद्यापीठ के नौ बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। 

इस संबंध में मधुबनी के वॉलीबाल कोच मुकुंद कुमार झा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अंडर- 14 एवं 17 के राज्य स्तरीय वॉलीबाल टीम के लिए मिथिला विद्यापीठ के धीरज, अजीत, रोहित ज्ञान, सोनू कुमार तथा मो० आरजू का चयन किया गया है। इसी तरह अंडर 17 के कुश्ती और लॉन्ग जंप के लिए क्रमश: प्रिय रंजन कुमार तथा त्रिलोक कुमार भी राज्य स्तरीय टीम में अपना स्थान सुरक्षित करने में सफल रहा। जबकि अंडर-19 के लिए इनज़मामूल का भी चयन किया गया है। 

बकौल श्री झा डिस्क थ्रो और शॉटपुट में जहाँ आयुष सिंह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी उक्त प्रतियोगिता में अच्छे स्थान प्राप्त किए। उन्होंने राज्य स्तरीय टीम के लिए चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मिथिला विद्यापीठ के बच्चे न केवल पढ़ाई में बल्कि खेलों में भी निरंतर उत्कृष्टता का परिचय दे रहे हैं। राज्य स्तर पर भी ये बच्चे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रविंद्र सिंह, लक्ष्मीपति विक्रम पटनायक, केशव कुमार, इस्तियाक अहमद ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड