मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में मुख्यमंत्री ने भ्रम किया दूर
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
01:11:2025
वैशाली : विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद विपक्षी नेताओं द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दिए गए दस हज़ार रूपये की राशि चुनाव के बाद महिलाओं को वापस करनी होगी । आज शनिवार को वैशाली जिला में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं का यह भ्रम दूर कर दिया कि चुनाव के बाद दी गई राशि वापस नहीं करना है, बल्कि अच्छा काम कर रही महिलाओं को दो लाख रूपये तक की सहायता राशि रोजगार हेतु दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा से सभा में उपस्थित महिलाओं के चेहरे खिल उठे । यह सर्वविदित है कि महिलाएं अब ताक़तवर साइलेंट वोटर बन चुकी हैं और चुनाव में उनके मतदान का बड़ा प्रभाव पड़ता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें