*बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 15वां जिला सम्मेलन मधुबनी में संपन्न*
*सिटी रिपोर्टर संदीप कुमार*
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा मधुबनी का 15वां जिला सम्मेलन शनिवार को नगर भवन में भव्य रूप से आयोजित किया गया। सम्मेलन में जिले भर के विभिन्न विभागों एवं संगठनों से सैकड़ों प्रतिनिधियों और सदस्यों ने भाग लेकर संगठन की मजबूती और कर्मचारी हितों पर मंथन किया।
सम्मेलन के खुले सत्र का उद्घाटन कामरेड मंजुल कुमार दास ने किया। वे अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ, नई दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय सहायक महासचिव, बिहार राज्य एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व महामंत्री रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष कुमार उपस्थित रहे, जबकि राजस्व विभाग से जुड़े प्रतिनिधि मुकेश रंजन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की।
प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन साथी सुरेश सिंह, महामंत्री बिहार राज्य एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, पटना ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में साथी लक्ष्मीकांत झा, पूर्व राज्य अध्यक्ष बिहार तथा साथी फूल कुमार झा, जिला मंत्री दरभंगा ने भाग लिया। वक्ताओं ने देश और राज्य की वर्तमान परिस्थितियों, सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और मौजूदा चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मेलन के दौरान जिला मंत्री, जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपना-अपना प्रतिवेदन एवं कोष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके पश्चात नए सत्र के लिए समिति के माध्यम से विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया।
सम्मेलन में संगठन की मजबूती, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान, अधिकारों की रक्षा और भविष्य की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। अंत में उपस्थित प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। सम्मेलन का समापन एकजुटता और संघर्ष के संदेश के साथ हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें