मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज में एनसीसी कम्पनी का शुभारम्भ : पहले ही दिन 54 कैडेटों की भर्ती
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 21:12 : 2025
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी मधुबनी लगातार अपना क्षेत्र विस्तार करती जा रही है । इसी क्रम में राज्य सरकार एवं एनसीसी निदेशालय से अनुमोदन प्राप्त होते ही मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज में एनसीसी की 1/34 कंपनी खोली गई है । इसका शुभारम्भ कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा एवं प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार के हाथों किया गया । कमांडिंग अफसर ने छात्र-छात्राओं को एनसीसी का महत्व समझाया एवं जीवन में एकता, अनुशासन एवं देशप्रेम की भावना पर गंभीरता से प्रकाश डाला । प्रधानाचार्य ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एनसीसी कम्पनी के खुलने को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए छात्र छात्राओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इंजीनियरिंग कॉलेज में कम्पनी खुलते ही सूबेदार बी.के. मल्लिक एवं हवलदार वीर बहादुर गुरुंग
ने छात्र-छात्राओं की शारीरिक दक्षता की जाँच की एवं रिया कुमारी, कुमारी वर्षा, ज्योति कुमारी, शिवानी कुमारी सहित सीनियर विंग में 22 एवं अंकित कुमार, शिवेश कुमार तथा आयुष कुमार सहित 32 छात्र-छात्राएं सीनियर डिवीज़न में एक पूर्ण कैडेट के रूप में भर्ती हुए। इस अवसर पर सीटीओ प्रो. अमित कुमार, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. सुमित कुमार सहित कई शिक्षक एवं महाविद्यालयकर्मी उपस्थित थे ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें