Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

पंडौल थाना में अभया ब्रिगेड की कप्तान बनी पुअनि अणिमा राज

 पंडौल थाना में अभया ब्रिगेड की कप्तान बनी पुअनि अणिमा राज 






रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 13:12:2025


श्री योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देश के आलोक में जिला के सभी थानाक्षेत्रों के अंतर्गत उच्च विद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के साथ एक सकारात्मक एवं जागरूकतापूर्ण संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विधिक जागरूकता बढ़ाना, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देना एवं पुलिस तथा आम जनों के बीच अच्छा समन्वय बनाना है । इसी क्रम में पंडौल थाना में महिला ब्रिगेड का गठन किया गया है, जिसकी कप्तान तेज़-तर्रार पुअनि अणिमा राज बनाई गई हैं। 

पंडौल थाना की महिला ब्रिगेड के साथ थानाध्यक्ष पुनि रमण कुमार शनिवार को कामेश्वर उच्च विद्यालय, पंडौल पहुँचे। थानाध्यक्ष के साथ महिला ब्रिगेड कप्तान अणिमा राज एवं पुअनि शिल्पी कुमारी भी विद्यालय में उपस्थित थी । वहाँ छात्र-छात्राओं को थानाध्यक्ष की उपस्थिति में अणिमा राज ने कई अहम कानूनी जानकारी दी। साथ ही, साइबर अपराध से बचने, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं विभिन्न नशाओं से बचने के बारे में गंभीरता से मार्गदर्शन दिया गया । इस अभियान की सर्वत्र सराहना की जा रही है । कामेश्वर उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें इस मौके पर मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड