शिक्षा, संस्कार और सेवा के संग सजा सेंट माइकल स्कूल का वार्षिक उत्सव
सिटी रिपोर्टर : संदीप कुमार
गुलाबी ठंड और गुनगुनाती धूप के बीच मिथिलांचल के नवादा सकरी, मधुबनी स्थित सेंट माइकल हाई स्कूल में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम था — “We Share Love, We Shape the World”, जिसने शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों का संदेश दिया।
सेंट माइकल्स एजुकेशन एसोसिएशन के सचिव फादर नॉरबर्ट मेनेजेस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल ने एक वर्ष पूर्व एलकेजी, यूकेजी और कक्षा एक की शुरुआत की थी और आगामी सत्र में कक्षा दो प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना की ऐतिहासिक संस्था की एक इकाई है, जिसकी स्थापना 1838 ई. के आसपास हुई थी। स्कूल का उद्देश्य केवल विषय ज्ञान नहीं, बल्कि बच्चों के संज्ञानात्मक, भावनात्मक और क्रियात्मक कौशल का सर्वांगीण विकास है।
प्रभात भवन के डायरेक्टर फादर बाबू, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत ने कहा कि फादर नॉरबर्ट के आगमन से बच्चों में उत्साह और अभिभावकों में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सामूहिक सहयोग पर जोर दिया।
अभिभावक राकेश ठाकुर ने बताया कि अब बच्चों को बाहर पढ़ने नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि 12वीं तक की शिक्षा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। यूकेजी की शिक्षिका हर्षिता खलखो ने बच्चों की कड़ी मेहनत की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रार्थना, लैंप लाइटिंग, आदिवासी नृत्य, मैथिली डांस, योग, ड्रामा, मम्मी-डैडी डांस और राष्ट्रीय गान के साथ भव्य समापन हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें