Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

सूबेदार कुलदीप राज का विदाई समारोह हुआ भावपूर्ण सम्पन्न

 सूबेदार कुलदीप राज का विदाई समारोह हुआ भावपूर्ण 





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 18:12:2025






कारगिल की लड़ाई में पॉइंट 4875 की दुर्गम चोटी पर पाकिस्तान सैनिकों के छक्के छुड़ाकर पुनः उस चोटी पर कब्जा करने वाली 13 जम्मू & कश्मीर राइफल्स बटालियन का हिस्सा रहे और दो परमवीर चक्र विजेताओं कैप्टेन विक्रम बत्रा एवं तत्कालीन सूबेदार संजय कुमार के सहयोगी रहे सूबेदार कुलदीप राज को 2024 ई.में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी में कैडेटों को युद्ध कौशल सिखलाने के लिए तैनात किया गया था। सूबेदार कुलदीप राज जम्मू जिला के निवासी हैं।  मधुबनी में अपने सेवा काल के दौरान कैडेटों के बीच उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी और काफ़ी लोकप्रिय प्रशिक्षक के रूप में उन्होंने शोहरत हासिल की। उनकी सेवा निवृत्ति के अवसर पर एलएनजे कॉलेज, झंझारपुर के प्रधानाचार्य डॉ. नारायण झा एवं कैप्टेन आर. के. ठाकुर की उपस्थिति में एसयूओ प्रभाष कुमार यादव के नेतृत्व में कैडेटों ने एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया। प्रधानाचार्य डॉ. झा ने सूबेदार कुलदीप राज को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके देशप्रेम की भावना और टीम वर्क से सभी कैडेटों को सीख लेनी चाहिए। जनता कॉलेज के कैडेटों को बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए कैप्टेन ठाकुर ने सूबेदार कुलदीप राज की भूरि भूरि प्रशंसा की और सेवा निवृत्ति के पश्चात् भी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें दी। उपस्थित सभी लोगों की संवेदनाएं देख सेवानिवृत्त हो रहे सूबेदार कुलदीप राज भी भाव विह्वल हो गए और यहाँ के अफसरों और कैडेटों के प्यार को उन्होंने हमेशा याद रखने की बातें कही। 

      इस विदाई समारोह को सफल बनाने में यूओ सिकंदर, सलोनी, खुशबू, सर्जेन्ट रोहित, मनोहर, ऋचा, कॉर्पोरल लव कुमार, कंचन, लांस कॉर्पोरल दुर्गेश, अंजलि और सीनियर कैडेट अथर्व, साधना, कन्हैया और पूजा का अच्छा योगदान रहा। साथ ही, कैडेट शिवशंकर पाल, कंचन सहित लगभग 100 कैडेटों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड