जल जीवन मिशन के तहत एनसीसी की रैली, चित्रांकन एवं भाषण आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 23 : 12 : 2025
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में जल जीवन मिशन के तहत कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा के निर्देश पर आर.के. कॉलेज, वाट्सन स्कूल एवं सूरी स्कूल के एनसीसी कैडेटों द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व सूबेदार मेजर के. बी. आले एवं एएनओ मो. शमशीर कर रहे थे। इस रैली में 106 कैडेटों ने शिरकत किया। रैली वापस लौटने के बाद जल संरक्षण पर कैडेटों ने पेंटिंग के माध्यम से अपना सन्देश दिया। इसके पश्चात् जल संरक्षण पर कैडेट माज़दा खातून, अंजलि कुमारी, मो. मुश्ताक, सुमित साफी, मो. फहीम सहित कई कैडेटों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर ले. कर्नल प्रकाश कुमार सिंह, सूबेदार मेजर के.बी.आले, सूबेदार कुलदीप राज, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार बी.के. मल्लिक, एएनओ मनोज चौधरी, मो. शमशीर, एसएनके शर्मा, जीसीआई निधि, हवलदार साजन तमांग, मंगेश कुमार, वीर बहादुर गुरुंग, कुंदन थापा, सीएसएम हिमांशु कुमार, कैडेट आकाश कुमार यादव, विजय कुमार पासवान, गोलू कुमार, रानी कुमारी, अंजलि कुमारी, आनंदनी कुमारी सहित बटालियन के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें