सर्वोदय उच्च विद्यालय बैंगरा में एनसीसी रैंक सेरेमनी आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 22:12:2025
मधुबनी : सोमवार को सर्वोदय उच्च विद्यालय, बैंगरा स्थित 34 बिहार बटालियन एनसीसी के ट्रूप में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कार्यदक्ष सीनियर कैडेटों को प्रोन्नति दी गई एवं कमांडिंग अफसर तथा प्रिंसिपल द्वारा रैंक लगाया गया। इसमें रोशनी प्रवीण को सीएसएम, प्रिंस कुमार एवं आयुष सिंह को सर्जेन्ट, अमर कुमार,
शिवानी कुमारी, इंदल कुमार, रूचि कुमारी एवं अंजलि कुमारी को सीपीएल तथा कंचन कुमारी, सोनाली कुमारी तथा रिकी कुमार को लांस कॉर्पोरल का रैंक लगाकर प्रोन्नति दी गई । इस अवसर पर प्रिंसिपल राधाकांत सिंह रमण, एएनओ आशुतोष मिश्रा एवं हवलदार कुंदन थापा उपस्थित थे।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें