Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

MPL -9 : लखनऊ की शानदार जीत, रिक्की 11 को 7 विकेट से हराकर सुपर -12 में किया प्रवेश

 MPL/9: लखनऊ की शानदार जीत, रिक्की-11 को 7 विकेट से हराकर सुपर-12 में किया प्रवेश



मधवापुर,मधुबनी।

स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान में खेले गए MPL सीजन-9 के 12वें मुकाबले में लखनऊ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिक्की-11 को 7 विकेट से हराकर सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिक्की-11 की टीम 19.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ऋषि ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि अभिनव (27), उत्कर्ष (19) और आदित्य (15) रन ही जोड़ सके। 

लखनऊ की घातक गेंदबाजी के सामने रिक्की-11 का मध्यक्रम ज्यादा देर टिक नहीं सका।

लखनऊ की ओर से अमृत्य ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि आदर्श को 2 सफलता मिली। इसके अलावा जेम्स मंडल, विकेश और अंकित ने एक-एक विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने महज 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 139 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टीम के लिए अनुज नवाद ने 54 रन की आकर्षक अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं आदर्श (19), अमृत्य (18), दीपू नवाद (16) और जेम्स मंडल (10) रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया। 

रिक्की-11 की ओर से आदर्श, आदित्य राज और अनमोल को एक-एक विकेट मिला।


ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमृत्य (3 विकेट और 18 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमृत्य को दशरथ पंजीयार (अध्यक्ष, साहरघाट व्यापार संघ), बजरंगी भगत (समाजसेवी), बिक्की दुवे (बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष, मधवापुर), राजा ठाकुर सहित MPL आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

मैच में अंपायर की भूमिका अमित कुमार मिश्रा एवं बी. जमा (मोतिहारी)ने निभाया ।

जबकि कमेंट्री प्रभु मिश्रा, राकेश कुमार नायक, राजकिशोर साह ने की किया और  स्कोरर: प्रद्युम्न रहे ।

अब टूर्नामेंट के दूसरे दौर में  सुपर-12 का पहला मुकाबला शुक्रवार को आरा और लखनऊ के बीच खेला जाएगा ।


रिपोर्ट: प्रभु मिश्रा

(एमपीएल मीडिया प्रभारी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड