MPL/9: रोमांचक मुकाबले में आगरा ने पिपरोन को 7 रनों से हराकर सुपर सिक्स में बनाई जगह
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
27:12:2025
एमपीएल सीजन-9 के सुपर-12 चरण के दूसरे मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला,स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर–मधवापुर में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में आगरा (यूपी) ने पिपरोन (मधुबनी) को मात्र 7 रनों से पराजित कर सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए।
सन्नी ने 38 रनों की अहम पारी खेली, वहीं सुजल (35 रन), युवराज (32 रन) और सुमित (15 रन) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पिपरोन की ओर से गेंदबाजी में सुमन ने 3 विकेट झटके, जबकि शिवम, सरोज और चंदन को एक-एक सफलता मिली।
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिपरोन की टीम ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई।
इर्शाद (31), सरोज यादव (28), सुमन पांडे (20), शुभम गुप्ता (17) और नरेश सहनी (15) ने उपयोगी योगदान दिया, पर जीत दिलाने में नाकाम रहे।
आगरा की घातक गेंदबाजी के सामने पिपरोन की उम्मीदें टूट गईं। सुजल और युवराज ने 3-3 विकेट, जबकि सचिन ने 2 विकेट झटके। अनय और पीयूष को एक-एक सफलता मिली।
सुजल (आगरा) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (35 रन व 3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
जिसे मैच के उपरांत जयमंत मिश्र (प्राचार्य, आरएनजे डिग्री कॉलेज) एवं MPL आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
मैच में पिपरोन टीम की कप्तानी अखिलेश कुमार एवं
आगरा की कप्तानी कुंदन शर्मा ने किया।
मैच में अंपायरिंग अमित कुमार मिश्रा व बी. जमा (मोतिहारी) ने की जबकि कमेंटी प्रभु मिश्रा, राजकिशोर साह, राकेश कुमार नायक, रजनीश के झा ने किया और स्कोरर संजीत कुमार रहे ।
रविवार को सुपर बारह के तीसरे मुकाबले में समस्तीपुर और हाजीपुर के बीच मैच खेला जाएगा ।
रिपोर्ट: प्रभु मिश्रा
(एमपीएल मीडिया प्रभारी)


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें