मधुबनी पुलिस द्वारा सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
*नगर थाना अन्तर्गत 04 चोरी की बाइक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।*
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
28:12:2025
> घटनाक्रम :- पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देशानुसार शहर में पिछले कुछ समय से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई प्रारंभ की गई। इसी क्रम में नगर थाना की टीम द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में दिनांक-27.12.2025 को बाइक चोर गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं एवं इनकी निशानदेही पर चोरी के 04 मोटसाईकिल को भी बरामद किया गया हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि यह गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों और पार्किंग स्थलों की रेकी करता था और मास्टर चाबियों के सहारे मिनटों में बाइक लेकर फरार हो जाता था। बरामद मोबाइलों के जरिए पुलिस द्वारा इनके अन्य साथियों और नेटवर्क के बारे में पता किया जा रहा हैं। विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता :-
01. रामसेवक यादव, पे०- वीरेंद्र यादव, सा० खैरामठ, थाना- जयनगर, जिला-मधुबनी।
02. राजेश यादव, पे०- बिल्टू यादव, सा०- कुमरखत, थाना लदनियां, जिला- मधुबनी।
> बरामदगी :-
01. चोरी के मोटरसाईकिल :- 04
02. मास्टर चाभी का गुच्छा :- 01
03. मोबाईल :- 02



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें