MPL - 9 : हाजीपुर समस्तीपुर को 47 रनों से हराकर सुपर सिक्स की बनी तीसरी टीम
रिपोर्ट : प्रभु मिश्रा
मधवापुर,मधुबनी
स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर (मधवापुर) में खेले गए MPL सीजन–9 के सुपर–12 चरण के तीसरे मुकाबले में हाजीपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर को 47 रनों से पराजित कर सुपर सिक्स में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाजीपुर की टीम 18.1 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से मोहित ने संघर्षपूर्ण 34 रनों की पारी खेली, जबकि अंकित और आदिल ने 16–16 रन का योगदान दिया।
समस्तीपुर की गेंदबाजी में रितेश ने 3 विकेट झटके, वहीं हामिद, अभिनव और आयुष को 2–2 सफलताएं मिलीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर ढह गई
108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की पूरी टीम 18 ओवर में मात्र 60 रन पर सिमट गई। हाजीपुर के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
हाजीपुर की ओर से देवा ने 3 विकेट चटकाए, जबकि विशाल और शुभम ने 2–2 विकेट लिए। इसके अलावा रवि, गुड्डू और आदित्य को 1–1 सफलता मिली।
शानदार बल्लेबाजी के लिए मोहित (34 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसे खेल के उपरांत छोटू झा (पूर्व मुखिया, कोरियाही, सीतामढ़ी), प्रिया राज (समाजसेवी, हरलाखी) तथा विघ्नेश मिश्र, राजकपूर सिंह, अजय भंडारी सहित MPL आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।
मैच में हाजीपुर टीम की कमान रवि कुमार और समस्तीपुर टीम की कमान हामिद जावेद के हाथों में थी
अंपायर की भूमिका अमित कुमार मिश्रा एवं बी. जमा (मोतिहारी) ने निभाई जबकि हास्य एवं रोचक कमेंट्री प्रभु मिश्रा और रजनीश के झा ने किया, जबकि स्कोरर नरेश पासवान रहे ।
टूर्नामेंट का अगला मुकाबला
सुपर बारह के चौथे मैच में
सोमवार को पुपरी (सीतामढ़ी) और अजय–11 बैरिया (नेपाल)के बीच खेला जाएगा ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें