Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 30 मई 2022

झंझारपुर में दरोगा के घर भीषण डकैती

 झंझारपुर में दरोगा के घर भीषण डकैती

मधुबनी



जिला के झंझारपुर आरएस थाना के बेहट दूबर बोना मंडल टोली के पास एक दरोगा के निजी मकान में रविवार की 2 बजे रात की आसपास दर्जनों की संख्या आये अपराधी ने दो गेट तोड़ कर घर में घुसकर गृहस्वामी को चाकू और हथियार गर्दन पर रख कर लाखों रुपया का जेवर समेत करीब 20 हजार रुपया नगद लूट लिया है। बतादें कि मूल रूप से थाना क्षेत्र के कैथीनियाँ गांव निवासी अररिया जिला के अररिया ओपी में पद स्थापित दरोगा उमेश कुमार झा बेहट दुबरबोना में नया घर बनाये हुए हैं जहाँ उनके पत्नी और बच्चे रहतें हैं। गृह स्वामी के अनुसार अपराधी ने करीब 10 लाख के आस पास का जेवर लूट कर ले गया है इधर सूचना पर रात में ही मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड