Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 10 June 2022

सज्जन शक्तियों के जागरण से ही दुर्जन शक्तियों का विलोपन सम्भव : अरुण जैन

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


पंडौल प्रखण्ड अन्तर्गत माधोपुर स्थित किरण टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज  परिसर में बीते कुछ दिनों से आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था । प्रशिक्षण में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी 5 जून को पहुँचे और 9 जून के अहले सुबह शिविर से निकले । मोहन भागवत को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त होने के कारण पुलिस की जबर्दस्त घेराबंदी की गई थी , जबकि शिविर के अंदर सारी व्यवस्था स्वयंसेवकों ने संभाल रखी थी । शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में आरएसएस के राष्ट्रीय सह प्रचारक एवं प्रवक्ता अरुण जैन ने कहा कि सज्जन शक्तियों के जागरण से ही राष्ट्र के दुर्जन शक्तियों का विलोपन सम्भव है । समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे रामदेव सदाय (पूर्व मुखिया, मधेपुरा पंचायत) ।इस अवसर पर  दिवाकर राय (वर्ग 1 के वर्गाधिकारी), सच्चिदानंद मिश्र (वर्ग 2 के वर्गाधिकारी), गोपालजी ठाकुर (सांसद,दरभंगा), सुमन महासेठ (पूर्व विधान पार्षद) एवं भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर उपस्थित थे । वक्ताओं ने स्वयंसेवकों से अनुशासित जीवनशैली के साथ ही राष्ट्रहित में सदा तत्पर रहने की बात कही । शिविर में स्वयंसेवकों की काफी उपस्थिति देखी गई । वे लोग अनुशासित रूप से कतारबद्ध खड़े थे ।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।