न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-13.02.2023
दिनांक-12.02.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राजनगर थानान्तर्गत रांटी कुंजरा मुहल्ला स्थित 05-06 अपराधकर्मी लूट-पाट की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर मधुबनी पुलिस (राजनगर थाना) तत्काल बताये गये स्थान रांटी कुजरा मुहल्ला पहूॅची, तो 05 अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सभी अपराधी पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किये। भाग रहे अपराधकर्मियों में से 03 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। पकड़ाये गये अपराधकर्मियों के पास से 01 पिस्टल, 01 लोहा का चाकू एवं 01 मोबाईल बरामद हुआ। इस संबंध में राजनगर थाना कांड संख्या-32/23, दिनांक-12.02.2023, धारा-399/402 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी)/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी
1- मो0 दिलशान, पिता-मो0 गुलाम, ग्राम-रांटी कुॅजरा टोल, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।
2- मो0 रिजवान, पिता-मो0 मुस्तकीम, ग्राम-रांटी कुॅजरा टोल, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।
3- मो0 उजाला, पिता-मो0 मुन्ना, ग्राम-पुरानी चटृी, थाना-नगर, जिला-मधुबनी।
बरामदगी
a) 01 पिस्टल।
b) 01 लोहा का चाकू।
c) 01 मोबाईल।
No comments:
Post a Comment