Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 14 March 2023

आयुष आनंद रेस्ट ऑफ मिथिला जोन क्रिकेट टीम के कप्तान बने

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


आयुष आनन्द रेस्ट ऑफ मिथिला जोन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाये गए।

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ एवं बिहार अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष आनन्द को रेस्ट ऑफ मिथिला जोन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए राज्य स्तरीय अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि  रेस्ट ऑफ मिथिला जोन के 15  सदस्यीय टीम में मधुबनी जिला क्रिकेट टीम से ऑल राउंडर कप्तान आयुष आनन्द,बल्लेबाज  रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी उत्कर्ष भाष्कर, संजय यादव,तेज गेंदबाज विकास झा, स्पिन गेंदबाज अरुण पासवान , सुपौल जिला क्रिकेट टीम से तेज गेंदबाज उप कप्तान राजेश सिंह, मोहम्मद इजहार, बल्लेबाज मोहम्मद शमशेर, स्पिन गेंदबाज शिवांशु राजा, शिवहर जिला टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज गौरव जोशी, ऑफ स्पिन गेंदबाज कृष्ण कुमार यादव, सीतामढ़ी जिला टीम से बल्लेबाज अनिकेत कुमार,मुकेश शर्मा, मध्यम तेज गेंदबाज अंकेश झा, विपुल कृष्णा  को शामिल किया गया है।


सीतामढ़ी टीम से बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज रोहित कुमार, शिवहर टीम से बल्लेबाज विनीत रावत, गेंदबाज पुष्कल गौतम,मुकुल कुमार और गजेन्द्र सिंह को सुरक्षित खिलाड़ियों में चयन किया गया है।

रेस्ट ऑफ मिथिला जोन क्रिकेट टीम में कप्तान आयुष आनन्द, उप कप्तान राजेश सिंह सहित समस्त टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई देनेवालों में मधुबनी जिला संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू,  चंदेश्वर मिश्र, पवन झा, संजीव झा, मुराद खान, मिहिर झा, संजय चौधरी, दिलीप सिंह, अजय झा, विनोद दत्ता, जितेन्द्र किशोर, सर्वेश मिश्र, राजेश कुमार, सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव रिंकू सिंह शेखावत, अध्यक्ष राघवेंद्र झा , प्रेम कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।