Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 30 May 2023

प्लास्टिक प्रदूषण पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

 प्लास्टिक प्रदूषण पर स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली 


पटना/बरौनी,30.5.2023


वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार के मिशन लाइफ अभियान के तहत प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम और स्वस्थ जीवन शैली हेतु, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, जगतपुरा के छात्र-छात्राओं ने एनटीपीसी, बरौनी के सहयोग से प्रभात फेरी निकाली। 

इस जागरूकता रैली में बच्चों ने नारे लगते हुए ग्रामवासियों से प्लास्टिक का प्रयोग रोकने और पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का आव्हान किया ।  



इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारियो ने बच्चो को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से अवगत कराया । विद्यालयी शिक्षकों ने भी बच्चों को कचरा घटाने और पेड़ लगाने का शपथ दिलाया। विद्यालय शिक्षा समिति, सचिव, खुशबू देवी ने भी प्रदूषण रोकने के लिए एनटीपीसी के प्रयासों को सराहा । इस प्रभात फेरी में ग्राम चकबल्ली, जगतपुरा, मटिहानी के लोगों को जागरूक किया गया । 

इस प्रभात फेरी रैली में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया जिसमें ग्राम चकबल्ली, जगतपुरा एवं मटिहानी के लोगों को जागरूक किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।