Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 13 June 2023

महिला हेल्पलाइन ने बालविवाह रुकवाया

 महिला हेल्पलाइन ने बाल विवाह रुकवाया


मधुबनी : मधुबनी ज़िले में महिला हेल्पलाइन की सक्रियता से कई महिलाओं को घरेलू हिंसा और कई अन्य समस्याओं से मुक्ति मिलती रही है । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को महिला हेल्पलाइन को गुप्त सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है । महिला हेल्पलाइन की जिला कॉउन्सिलर श्रीमती वीणा चौधरी इस सूचना के मिलते ही तुरन्त सक्रिय हुई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाबालिग की शादी रुकवा दी । लड़की को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था ; किन्तु महिला हेल्पलाइन के कारण एक बाल विवाह रुक गया । लड़की की उम्र मात्र 14 वर्ष की थी ।

श्रीमती वीणा चौधरी ने समाज से अपील भी की कि आधुनिक युग में जब लड़कियाँ पढ़ाई करती रहती हैं या नाबालिग रहती हैं, तो बाल विवाह करवाना एक अपराध की श्रेणी में आता है । अतः सभी अभिभावकों को सजग, सतर्क और कानून का पालन करते रहना चाहिए ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।