Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 30 अगस्त 2023

उद्योग मंत्री के हाथों हृदय यादव हुए सम्मानित

 उद्योग मंत्री समीर महासेठ  के कर कमलों द्वारा अशोका अवार्ड से सम्मानित हुए हृदय यादव                                


रिपोर्ट : धीरज गुप्ता


गया। सोन भवन पटना में ओयोजित 23 वाँ बिहार अवार्ड सेरेमनी के अवसर पर नालन्दा जिला के बिहार शरीफ प्रखण्ड के मधड़ा निवासी स्व० रामजी गोप के प्रथम सुपुत्र  हृदय यादव शारीरिक रूप से 85% दिव्यांग हैं, जिन्होंने अपने बलबूते एवं अच्छे सोच विचार कर राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजन विधवा वृद्धजन लाचार शोषित वंचित दबे कुचले गरीब गुरवा तमाम लोगों को भारत के सभी राज्यो मे जा- जाकर लोगों को जागरूक करना, अपने हक अधिकार के प्रति एवं सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना एवं सरकार के मुख्य धारा से जोड़ना एवं उनके साथ हमेशा खड़ा रहना ; यह एक उत्कृष्ट कार्य है ।इसे देखते हुए बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री  समीर कुमार महासेठ के कर कमलों द्वारा  यादव को अशोका अवार्ड से सम्मानित किया गया जो देश, राज्य, जिला, प्रखण्ड, पंचायत एवं गाँवो के लिए काफी गैारव की बात है। इस अवार्ड सेरेमनी में बिहार सरकार के फॉर्मर कमिश्नर, दिव्यांगजन एवं बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग डिप्टी सेक्रेटरी महोदय बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के O S D अनेको राज्य स्तरीय आला अधिकारी एवं मंत्रीगण  विधायक गण एव लगभग 500 दिव्यांगजन प्रतिनिधि मौजूद थे । यादव को अशोका अवार्ड मिलने पर राज्य भर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समाजसेवी प्रतिनिधि एवं दिव्यांगजजनों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना दी है। इसके साथ ही साथ  हृदय यादव को बहुत सारे राज्य एवं जिला स्तरीय अवार्ड मिल चुके हैं; जैसे २०२० में पतंजलि अवार्ड, 2021 महात्मा बुद्ध अवार्ड, 2022 बिहार गौरव अवार्ड, 2023 में अशोका अवार्ड, जिला स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके हैं । यह सभी पुरस्कार पाने के लिए  यादव को देश भर से दिव्यांगजनों ने ढेर सारी बधाई और शुभकामना दी है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।