Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 30 August 2023

उद्योग मंत्री के हाथों हृदय यादव हुए सम्मानित

 उद्योग मंत्री समीर महासेठ  के कर कमलों द्वारा अशोका अवार्ड से सम्मानित हुए हृदय यादव                                


रिपोर्ट : धीरज गुप्ता


गया। सोन भवन पटना में ओयोजित 23 वाँ बिहार अवार्ड सेरेमनी के अवसर पर नालन्दा जिला के बिहार शरीफ प्रखण्ड के मधड़ा निवासी स्व० रामजी गोप के प्रथम सुपुत्र  हृदय यादव शारीरिक रूप से 85% दिव्यांग हैं, जिन्होंने अपने बलबूते एवं अच्छे सोच विचार कर राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजन विधवा वृद्धजन लाचार शोषित वंचित दबे कुचले गरीब गुरवा तमाम लोगों को भारत के सभी राज्यो मे जा- जाकर लोगों को जागरूक करना, अपने हक अधिकार के प्रति एवं सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना एवं सरकार के मुख्य धारा से जोड़ना एवं उनके साथ हमेशा खड़ा रहना ; यह एक उत्कृष्ट कार्य है ।इसे देखते हुए बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री  समीर कुमार महासेठ के कर कमलों द्वारा  यादव को अशोका अवार्ड से सम्मानित किया गया जो देश, राज्य, जिला, प्रखण्ड, पंचायत एवं गाँवो के लिए काफी गैारव की बात है। इस अवार्ड सेरेमनी में बिहार सरकार के फॉर्मर कमिश्नर, दिव्यांगजन एवं बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग डिप्टी सेक्रेटरी महोदय बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के O S D अनेको राज्य स्तरीय आला अधिकारी एवं मंत्रीगण  विधायक गण एव लगभग 500 दिव्यांगजन प्रतिनिधि मौजूद थे । यादव को अशोका अवार्ड मिलने पर राज्य भर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समाजसेवी प्रतिनिधि एवं दिव्यांगजजनों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना दी है। इसके साथ ही साथ  हृदय यादव को बहुत सारे राज्य एवं जिला स्तरीय अवार्ड मिल चुके हैं; जैसे २०२० में पतंजलि अवार्ड, 2021 महात्मा बुद्ध अवार्ड, 2022 बिहार गौरव अवार्ड, 2023 में अशोका अवार्ड, जिला स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके हैं । यह सभी पुरस्कार पाने के लिए  यादव को देश भर से दिव्यांगजनों ने ढेर सारी बधाई और शुभकामना दी है ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।