Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 10 जून 2025

जयनगर थानांतर्गत मोटरसाइकिल चोरी कर बेचनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

 जयनगर थानान्तर्गत मोटरसाईकिल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश


09 चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 03 चोर गिरफ्तार





मधुबनी : 10:06:2025



 वादी प्रशांत कुमार पे0 शिवनन्द पासवान ग्राम-एकदारी कलेश्वर पोखर थाना रसुलपुर जिला भागलपुर वर्तमान में प्रखंड कार्यालय जयनगर में पंचायत सचिव के द्वारा दिनांक-06.0625 को जयनगर एम बाजार मौल के सामने स्पलेंडर  मोटरसाईकिल चोरी होने के संबंध में एक लिखित आवेदन दिये थे, जिसके आधार पर जयनगर थाना कांड सं0-190/25, दिनांक-08.06.25, धारा-303(2) बी0एन0एस0 तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आस-पास में लगे सी0सी0टी0भी0 फुटेज का अवलोकन किया गया तो अवलोकन से दो संदिग्ध व्यक्ति सी0सी0टी0भी0 फुटेज में कैद हुए। पहचान के लिए जगह-जगह छपामारी एवं गुप्तचर तैनात किया गया इसी क्रम में फुटेज में आये संदिग्ध चोर जैसा हुलीया के दो लड़का को बाजार मेें घुमते हुए देखा गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछ-ताछ किया तो दोनों व्यक्तियों के द्वारा अपना-अपना नाम क्रमशः 01. पुरूषोत्तम कुमार यादव पे0 विष्णुदेव यादव सा0 खैरामठ (ग) वार्ड नं0-11 थाना जयनगर एवं 2.विकास कुमार यादव उर्फ निरहुआ पे0 मदन यादव सा0 महुआ एकडारा थाना खजोली दोनों जिला मधुबनी बताये तथा कड़ाई से पूछने पर बताये कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मानपट्टी के राजा कुमार यादव पिता उमेश यादव चोरी का मोटरसाईकिल बेच दिये है तथा पूर्व में भी उसको बहुत सारा चोरी कर गाड़ी बेचे है तथा कुछ गाड़ी लसकरिया खोईर आम बगीचा में छुपा कर रखे है तथा इसी चोरी के गाड़ी से ये लोग शराब का कारोबार करते है तथा चोरी के गाड़ी का खरीद-बिक्री भी करते है। पकड़ाये दोनों लड़ाका के निशानदेही बासोपट्टी थाना अन्तर्गत राजा कुमार यादव के घर से जयनगर थाना कांड सं0-190/25 में चोरी गई मोटरसाईकिल सहित अन्य दो चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया तथा राजा यादव को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये तीनों के निशानदेही पर ग्राम लसकरिया खोईर बगीचा थाना जयनगर से छः मोटरसाईकिल बरामद की गई है। पकड़ाये तीनों से पूछताछ में बताया गया कि अपने कई साथी के साथ मिलकर संगठीत गिराहे के रूप में मधुबनी जिला अन्तर्गत जयनगर थाना, नगर थाना, बासोपट्टी थाना एवं अन्य कई थाना क्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी करते है तथा चोरी का गाड़ी को शराब करोबारी एवं नेपाल में ले जाकर बेच देते है। पकड़ाये चोर के द्वारा जयनगर थाना क्षेत्र में चार मोटरसाईकिल तथा नगर थाना मधुबनी से 10-12 मोटरसाईकिल चोरी करने की बात स्वीकार किया है। अबतक के अनुसंधान से जयनगर थाना कांड सं0-104/25, 162/25 एवं 190/25 तथा नगर थाना मधुबनी कांड सं0-236/25 के कांडों का सफल उद्भेदन कर कांड में चोरी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। गैंग के अन्य फरार सदस्य के विरूद्व छापामारी की जा रही है। 


गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पताः-

1. पुरूषोत्तम कुमार यादव पे0 विष्णुदेव यादव सा0 खैरामठ (ग) वार्ड नं0-11 थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी।

2. विकास कुमार यादव उर्फ निरहुआ पे0 मदन यादव सा0 महुआ एकडारा थाना-खजौली, जिला-मधुबनी।

3. राजा कुमार यादव पे0 उमेश यादव सा0 मानापट्टी वार्ड नं0-12, थाना-बासोपट्टी, जिला-मधुबनी।

अपराधिक इतिहासः-

1. पुरूषोत्तम कुमार यादव- 1 जयनगर थाना कांड सं0-261/22, दिनांक-07.08.22, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम।

2. विकास कुमार यादव-1 खजौली थाना कांड सं0-143/23, दिनांक-24.07.23, धारा-272/273/414 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम।

3. राजा कुमार यादव-1 बासोपट्टी थाना कांड सं0-69/23, दिनांक-27.03.23, धारा-272/273/34 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम।

 बरामदगी:- 

01. हीरो स्पलेन्डर BR02AL2514

02. हीरो स्पलेन्डर BR09W7184

03. हीरो स्पलेन्डर BR32AA7455

04. पैशन प्रो0 BR32AE2736

05. हीरो स्पलेन्डर BR32H2871

06. हीरो ग्लैमर BR05Q2879

07. टी0भी0एस0 अपाची BR32R9548

08. पैशन प्रो0 चेचिस नं0  MBLHA10ER9GE09966

09. पैैशन प्रो चेचिस नं0 MBLHA10EWAGC41384

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड